जंगल की कविताएं

जंगल की कविताएं

---------------1-------------

जंगलों पर लटकती

लूट की यह तलवार भारी है,

पर देखो,

हिमनद का पिघलना भी जारी है,

और जारी है,

समंदर के साहिल पर तूफान का पनपना

दिन-ब-दिन

अपनी धरती का लगातार तपना |

जंगल में हमारी रोटी है,

और वहीँ हमारी पुरखौती है.

इंसानियत के लिए

धरती को बचाना अब एक चुनौती है |

 

--------------2-------------------

जंगल की हरियाली और खुशबू का   

होता है  अपना ही एक इतिहास,

आदिवासी जीवन पलता है

जंगल में, और उसके आस पास |

जिन्दा रहने, गरिमा और मान से

लड़ रहे है हम, पूरे जी जान से

बचाने अस्तित्व,  एक और जंग

ताकि बना रहे जीवन  प्रकृति के संग |

साक्षी है,  पेड़ों के ऊपर, बहती हवाएं भी,

हमारे बिना, नहीं आएँगी काम कोई दुआएं भी |

 

------------------3------------

 

नम  बादलों से बरसती बूंदों को कैद करते

जंगल के यह अनजान रास्ते,  

जहाँ से गुजरे है  हमारी सभ्यता के कदम,  

करो स्वीकार हमारा वजूद, इंसानियत के वास्ते |

पत्थरों पर जैसे निशान है हमारे रक्त से सने

विद्रोह की चिंगारियों पर बसे है गाँव घने  |

 

------------------4--------------

 

चाहते हो तुम

हमें जंगल से उजाड़ना

बाघ के लिए,

पहले भी खदेड़ा था

जब ऊँचे बांध बन रहे थे, और     

बेशकीमती पत्थरों को खोदते समय 

हमारे जंगल सुलग रहे थे |

यह सब,

देश के विकास के नाम पर

मगर मालूम नहीं था हमे

  | देश का मतलब

पहाड़ हमारे लिए देवता है,

और जंगल में बहती पानी की धार,

हमारे पूर्वजों की अवतार |

आज भी,

ऊँची इमारतों के भीतर शयनकक्षों में   

सजे पलंग और लकड़ियों से बने फर्श

हमारी रक्तिम बूंदों से भीगे हुए है |

ऐसा लगा था

कि संसद में शब्दों की बारिश से 

ऐतिहासिक अन्याय से तपते

 झुलसते  जंगलों की आग बुझी हो |

नियमागिरी के फैसले ने

हमारी उम्मीदों में जान फूंकी थी

लेकिन, जंगल में लहलहाते पेड़ों से

टकराकर रह गयी

 हमारी आज़ादी की पुकार अनसुनी  |

फिर भी, इन नम हवाओं पर तैरती है

उम्मीद की अन उलझी पतंग  

कि,  बसा रहेगा हमारा जीवन 

जल, जंगल, जमीन और जीव के संग |

 

-विजेंद्र अजनबी
ऑक्सफेम इंडिया 

Economic Justice

We work towards fair sharing of natural resources and ensuring better livelihoods for forest-dependent communities

Read More

Related Blogs

Blogs

Stories that inspire us

Economic Justice

12 Mar, 2021

Jharkhand

Forest Rights Recognised In Jharkhand for the First Time in Two Years

On 26 January 2021 Jharkhand Chief Minister Hemant Soren distributed Community Forest Rights (CFR) titles to 800 villages. Of these, 13 tribal villages that received the rights belonged t...

Economic Justice

02 Mar, 2021

Raipur, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बजट 2021: वनाधिकार के नजरिये से

आदिवासियों व वन-निर्भर समाज के वनाधिकार के लिए इस बजट में क्या है?   छत्तीसगढ़ का वर्ष 2021 का बजट १ मार्च को विधानसभा में पेश किया गया । वनाधिकार के नजरिये से बजट में कुछ बातें महत्वपूर...

Economic Justice

17 Feb, 2021

Godda, Jharkhand

Transforming Lives Of Tribal Women With Energy Efficient Cook-Stoves

“Our kitchens are always blackened and dark. One can easily fall sick in this soot filled environment”, said Hopanmay Hansda who is a resident of Bada Sabaikundi village. She was one of t...

Economic Justice

25 Aug, 2020

Chhattisgarh

Chhattisgarh Recognises CFR Rights – A First Since FRA’s inception

On 9 Aug 2020, the Chhattisgarh government formally recognised the Community Forest Resource Rights (CFRR) of 54 villages across 10 districts to mark the occasion of World Indigenous Day ...